Republic Day is a significant event celebrated in India every year on January 26th. It marks the day when the Constitution of India came into effect in 1950, replacing the Government of India Act (1935) as the governing document of India. This day symbolizes the essence of India’s sovereignty and its transition from a British Dominion to a democratic republic. To commemorate this historic occasion, people across the nation gather to watch the grand parade in New Delhi and engage in various patriotic activities. Republic Day quotes, in both Hindi and English, play a crucial role in stirring the spirit of nationalism and unity. They encapsulate the values and aspirations of the nation, inspiring citizens to uphold the principles of justice, liberty, equality, and fraternity.
Republic Day Quotes in Hindi:
इसलिए उनके सम्मान में आज इकट्ठा हुए हैं हम..!!
सारा जहां अदू सही आओ मुकाबला करें..!! गणतन्त्रत दिवस की शुभकामनाएं
जो बुरी नजर रखे भारत पर,
भारत माता की कसम उसका नामोनिशान है मिटाना..!!
सुन कर देश को ललकारना है,
आओ मिलकर अब स्वप्न देखा जो साकार करना है..!!
चैन से जी सके इसलिए हमारे जवान रोज़ बॉर्डर पर मरते हैं..!! Happy Republic Day
जब सविधान से निकलकर आम,
लोगों की जिन्दगी में शामिल हो जाए,
आओ कुछ ऐसा कर दिखाएँ की सब को हम पर मान हो जाए..!!
वो मिट्टी में मिल जाएगा..!!
गौरव राष्ट्रध्वज तिरंगा, श्रेष्ठ गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं..!!
अपना फ़र्ज़ निभाओ देश कहे हम उसकी शान है..!!
खुशनसीब होती है वो माँ जिनके बच्चों का बलिदान इस देश के काम आता है..!!
सर हमेशा ऊंचा रखना इसका, जब तक तुझ में जान है..!! गणतंत्र दिवस मुबारक हो
आशिक कई, मगर वतन से खुबसूरत कोई सनम नही होता..!!
खुशनसीब होता है वो खून जो देश के काम आता है..!!
ये वतन की मोहब्बत है जनाब पूछ के की नहीं जाती..!!
दुश्मन भाग के चले गये..!! गणतंत्र दिवस मुबारक हो
उस मा को याद करो जिसने खून से चुन्नर भिगोली..!!
इसीलिए मेरा भारत महान हैं..!!
छाती चीर के देख लो अंदर बैठा हिंदुस्तान है..!!
सीधे कब्रिस्तान जाता है..!! Happy Republic Day
कौन खुश रह सकता है..!!
ये घर में घुसेगा भी और मारेगा भी..!! गणतंत्र दिवस मुबारक हो
नमक खाया जिस वतन का उसी का ना हुआ तो मुस्लमान क्या..!!
प्यार करना हो तो वतन से करो बेवफ़ा लोगों में क्या रखा है..!! Happy Republic Day
लेकिन इतने नालायक बच्चे भी नहीं की,
कोई हमारी धरती माँ पर नज़र डाले और हम चुप चाप देखते रहे..!!
हम गांधी जी को भी पूजते है और चंद्रशेखर आज़ाद को भी..!! गणतंत्र दिवस मुबारक हो
देश भक्तों के बलिदान से स्वतंत्र हुए हैं हम,
कोई पूछे कौन हो तो गर्व से कहेंगे भारतीय हैं हम..!! Happy Republic Day
मेरा जूता है जापानी पतलून है इंग्लिश तानी,
सर पर लाल टोपी रुसी फिर भी दिल है हिन्दुस्तानी..!! गणतन्त्रत दिवस की शुभकामनाएं
ना सरकार मेरी है ना रौब मेरा है ना बड़ा सा नाम मेरा है,
मुझे तो एक छोटी सी बात का गौरव है,
मै हिन्दुस्तान का हूँ और हिन्दुस्तान मेरा है..!! गणतन्त्रत दिवस की शुभकामनाएं
कुछ कर गुजरने की गर तमन्ना उठती हो दिल में,
भारत माँ का नाम सजाओ दुनिया की महफिल मे..!!
सरे जग में कहीं नहीं है दूसरा हिन्दुस्तान..!!
कश्मीर मांगने की सोची ना,
भारत माता की कसम हर जगह से चीर देंगे..!! Happy Republic Day
भारत माता का बेटा हूँ हल्के में न लेना,
भारत माता की तरफ गंदी नजर उठाने से पहले,
एक बार मुझसे जरूर मिल लेना..!! गणतंत्र दिवस मुबारक हो
खून से लिखी कहानी है भारत के इतिहास की,
ये मेरी नहीं खुद भारत माता की जुबानी है,
मेरी तो छोड़ ही दो भारत की आजादी के पीछे,
न जाने कितनों की कुर्बानी है..!!
राष्ट्र के लिए मान-सम्मान रहे,
हर एक दिल में हिन्दुस्तान रहे,
देश के लिए एक-दो तारीख नही,
भारत माँ के लिए ही हर सांस रहे..!! Happy Republic Day
दाग गुलामी का धोया है जान लूटा कर दीप जलाए है,
कितने दीप भुझा कर मिली है,
जब यह आज़ादी तो फिर इस आज़ादी को रखना होगा..!!
हर दुश्मन से आज बचाकर राष्ट्र के लिए मान-सम्मान रहे,
हर एक दिल में हिन्दुस्तान रहे, देश के लिए एक-दो तारीख नही,
भारत माँ के लिए ही हर सांस रहे..!! गणतंत्र दिवस मुबारक हो
आज़ादी की कभी शाम ना होने देगे शहीदो की कुर्बानी बदनाम ना होने देगे,
बची है जो 1 बूँद भी लहू की तो भारत माँ का आँचल नीलाम ना होने देगे..!!
भारत का नाम होगा सब की जुबान पर,
ले लेंगे उसकी जान या दे देंगे अपनी जान,
कोई जो उठाएगा आँख हमारे हिंदुस्तान पर..!!
उस नज़र को झुका के ही दम लेंगे हम,
तेरी धरती पे है जो कदम ग़ैर का,
उस कदम का निशाँ तक मिटा देंगे हम..!! Happy Republic Day
नहीं सिर्फ जशन मनाना नहीं सिर्फ झंडे लहराना,
ये काफी नहीं है वतन पर यादों को नहीं भुलाना,
जो कुर्बान हुए उनके लफ़्ज़ों को आगे बढ़ाना,
खुदा के लिए नहीं ज़िन्दगी वतन के लिए लुटाना..!!
इस दिन के लिए वीरो ने अपना खून बहाया है,
झूम उठो देशवासियों गणतंत्र दिवस फिर आया है..!! गणतंत्र दिवस मुबारक हो
भारत के गणतंत्र का सारे जग में मान,
दशकों से खिल रही, उसकी अद्भुत शान,
सब धर्मों को देकर मान रचा गया इतिहास,
इसीलिए हर देशवासी को इसमें है विश्वास..!! गणतन्त्रत दिवस की शुभकामनाएं
आओ देश का सम्मान करे शहीदो की शहादत याद करे,
एक बार फिर से राष्ट्र की कमान हम हिन्दुस्तानी अपने हाथ धरे,
आओ गणतंत्र दिवस का मान करे..!! गणतंत्र दिवस मुबारक हो
अलग है भाषा धर्म जात और प्रांत,
पर हम सब का एक है गौरव राष्ट्रध्वज तिरंगा श्रेष्ठ..!!
आज सलाम है उनको,
जिनके कारण ये दिन आता है..!! Happy Republic Day
खुशनसीब होती है वो माँ,
जिनके बच्चों का बलिदान इस देश के काम आता है..!!
आजाद की कभी शाम नहीं होने देंगें,
शहीदों की कुर्बानी बदनाम नहीं होने देंगें,
बची हो जो एक बूंद भी गरम लहू की,
तब तक भारत माता का आँचल नीलाम नहीं होने देंगें..!!
वतन हमारा ऐसा कोई ना छोड पाये,
रिश्ता हमारा ऐसा कोई न तोड़ पाये,
दिल एक है जान एक है हमारी,
हिन्दुस्तान हमारा है यह शान हैं हमारी..!! गणतंत्र दिवस मुबारक हो
हमारी जुबां भी हमारी गोली की तरह,
दुश्मनों से सीधी बात करती है..!!
ज़माने भर में मिलते हैं आशिक कई,
मगर वतन से खूबसूरत कोई सनम नहीं होता,
नोटों में भी लिपट कर सोने में सिमटकर मरे हैं कई,
मगर तिरंगे से खूबसूरत कोई कफ़न नहीं होता..!!
तिरंगा हमारी शान है,
हम भारतियों का मान है..!! गणतन्त्रत दिवस की शुभकामनाएं
आज हुआ था नया सवेरा,
दूर हुआ था अन्धकार का डेरा..!! Happy Republic Day
हमारी जुबां भी हमारी गोली की तरह,
दुश्मनों से सीधी बात करती है..!!
आजादी का जोश कभी कम न होने देंगे,
जब भी जरुरत पड़ेगी देश के लिए जान लूटा देंगे,
क्योंकि भारत हमारा देश है,
अब दोबारा इस पर कोई आंच न आने देंगे..!! गणतंत्र दिवस मुबारक हो
Republic Day Quotes in English
Dedicated to the lessons of freedom, our republic fills us with pride! Happy Republic Day.
Our republic will remain strong as long as all citizens have the right to exercise their equal rights.
The price of freedom is not paid once but every day. On Republic Day, let us remind ourselves of our responsibilities towards our nation.
Dream of moving forward on the path of freedom and prosperity, and work hard to make it a reality.
Freedom is not given, it is taken. – Netaji Subhas Chandra Bose
A nation’s culture resides in the hearts and in the soul of its people. – Mahatma Gandhi
The Constitution is not an instrument for the government to restrain the people; it is an instrument for the people to restrain the government. – Patrick Henry
Our nation is like a tree of which the original trunk is swarajya and the branches are swadeshi and boycott. – Bal Gangadhar Tilak
We have become independent due to the sacrifice of great patriots.
That’s why we have gathered today in his honor..!!
Why be angry with the city, why complain about the wheel,
Sara Jahan Adu, come right and compete..!! happy republic day
We will face the enemy’s bullets,
Who keeps an evil eye on India,
I swear to Mother India to erase every trace of it..!!
We have to wave the flag, we have to sing songs of Vande Mataram,
After listening, we have to challenge the country,
Come let’s come together now to make the dream come true..!!
We can sleep peacefully with our families,
Our soldiers die every day on the border so that they can live peacefully..!! Happy Republic Day
A real republic is formed only then,
When the common man comes out of the constitution,
Get involved in people’s lives,
Let’s do something that everyone will respect us..!!
Whoever wants to destroy India,
He will turn into dust..!!
Although language, religion, caste and region, disguise and environment are different, we all are the same.
Pride in the national flag and tricolor, best wishes for the best Republic Day..!!